सरकारी भवनों का पट्टा बना दिया गया,लोरमी नगर पंचायत का मामला

मुंगेली/लोरमी।इन दिनों लोरमी में फर्जी पट्टे का खुलासा जोरों पर है ज्ञात होगा कि कुछ दिन पूर्व रामलोचन नाम का युवक के द्वारा फर्जी पट्टा तैयार कर लोरमी शहर में सैकड़ों के तादाद पर लोगों को बांटा है जब इसकी जानकारी वार्ड वासियों के साथ साथ वहां के पार्षदों को हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया विरोध के साथ-साथ वहां के लोगों ने पार्षदों के साथ मिलकर लोरमी एसडीएम व मुंगेली कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें रामलोचन नाम का युवक के द्वारा फर्जी पट्टा तैयार कर लोगों से मोटी रकम वसूल आ गया है और तो और रामलोचन अपने नाम कभी सरकारी भूमि का पट्टा बनवा लिया और अपने आप को नगर पंचायत का रहना बताया ।हकीकत में यह है कि रामलोचन तिलकपुर गांव का रहने वाला है और लोरमी नगर पंचायत में उसका नाम भी नहीं है उसके बावजूद रामलोचन के नाम पर सरकारी भूमि का पट्टा बनना संदेह को जन्म देता है जब इसकी जानकारी लोरमी नगर वासियों को हुई तो उन्होंने मुंगेली अपर कलेक्टर से भी मुलाकात की अपर कलेक्टर का कहना है कि जो जानकारी हमें तहसीलदार और एसडीएम देते हैं उन्हीं के आधार पर पट्टा बनाते हैं जब उनसे पूछा गया कि क्या सरकारी बिल्डिंग कभी पट्टा किसी आम आदमी के नाम पर बनाया जा सकता है तो उन्होंने कहा नहीं बन सकता जबकि वार्ड नंबर 4 में एक सरकारी भवन जो कि पीडब्ल्यूडी विभाग का है उसको एक आम नागरिक के नाम पर पट्टा बनाकर आउट कर दिया गया है जिसके नाम पर पट्टा बना है वह आदमी ग्राम चंदौली का रहने वाला है उसके बावजूद उसके नाम पर सरकारी बिल्डिंग का पट्टा दे दिया गया। इस तरह पट्टे का खेल जोरों पर चल रहा है ज्ञात हो कि लोरमी नगर पंचायत के अंतर्गत 2016-17 से 2019 तक भाजपा के शासनकाल में फर्जी पट्टा बनाकर लोगों से लाखों रुपए ऐंठा गया है जिसका सरगना रामलोचन जायसवाल है लोरमी तहसील कार्यालय से लेकर मुंगेली कलेक्टर ऑफिस तक रामलोचन जायसवाल की तूती बोलती है इतने शिकायत होने के बाद भी किसी अधिकारी ने रामलोचन के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं किया बल्कि उसे अपने पास सम्मान पूर्वक बुलाकर बिठाया जाता है इससे यह संदेह होता है कि रामलोचन एक मोहरे के रूप में है शहर में फर्जी पट्टे का काम कर रहा है अगर सही तरीके से इसकी जांच की जाए तो सैकड़ों की तादाद पर फर्जी पट्टे सामने आएंगे और निश्चित ही इस फर्जी पट्टे के बनाने वाले अधिकारियों के भी नाम सामने आएंगे अगर इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो धड़ल्ले से पूरे शहर में फर्जी पट्टे बांट दिए जाएंगे ।

नगर पंचायत के पार्षदों ने आंदोलन की दी चेतावनी

लोरमी नगर पंचायत के पार्षदों से खुले तौर पर कहा है कि अगर नगर पंचायत के अंदर जो फर्जीवाड़ा पट्टे का हुआ है उस पर कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे पार्षद मिलकर विभाग का घेराव कर उग्र आंदोलन करेंगे जिसमें सभी पार्षद शामिल होंगे पार्षदों का कहना है कि फर्जी पट्टा का जिस तरीके से शहर के अंदर खेल खेला गया है उसे निश्चित ही एक बड़ा गिरोह सक्रिय नजर आ रहा है ।हम उसका पूरा जोर विरोध करते हैं और अधिकारियों से आग्रह करते हैं कि इस पर जितने लोग भी संलिप्त हैं उसका जांच कराकर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए।

आंदोलन करने वालों को मिला नोटिस

जब ग्रामीणों के द्वारा फर्जी पट्टे का विरोध किया गया तो तहसील कार्यालय में बैठे अफसर आंदोलन कर्ताओं को नोटिस भेजकर डराने धमकाने लगे। वार्ड नंबर 10 के पार्षद घनश्याम राजपूत ने अपने वार्ड वासियों के साथ फर्जी पट्टे पर जमीन में कब्जा करने पर एसडीएम व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था जिस पर कार्यवाही करना तो दूर उल्टा वहां के पार्षद घनश्याम राजपूत के खिलाफ बेजा कब्जा करने का नोटिस भेजा गया साथ ही उनके 19 साथियों के नाम पर भी बेजा कब्जा करने का नोटिस शामिल की गई यह सरासर ऊपर बैठे अधिकारियों की मनमानी है जिससे आवाज उठाने वालों की आवाज को दबाने की कोशिश की गई उन्हें डरा धमका कर चुप कराने का खेल खेला जा रहा है ।पार्षद घनश्याम राजपूत ने कहा कि हम इस तरह से डर कर बैठने वाले लोग नहीं है आखरी दम तक फर्जी पट्टा और बेजा कब्जे का विरोध कर रहे हैं और करते रहेंगे उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन देकर कहा है कि इस पर उचित कार्रवाई करें नहीं तो उग्र आंदोलन की तैयारी की जाएगी।

वार्ड नंबर 4 के सरकारी बिल्डिंग का दे दिया है फर्जी पट्टा

ज्ञात हो कि वार्ड नंबर 4 बाजार मोहल्ला में शीतला मंदिर के सामने एक सरकारी आवास बना हुआ है जहां पर एक बाहरी व्यक्ति दुकालू राम के नाम पर पट्टा तैयार कर उसे कब्जा के रूप में दिया गया है जिसका शिकायत विभाग के अधिकारियों ने कई बार लोरमी तहसीलदार को दिया और सरकारी भवन को खाली करने के लिए कहा गया लेकिन कब्जा धारी ने उस भवन को खाली नहीं किया और विभाग के विरोध करने पर पट्टा का हवाला देकर कानूनी कार्यवाही कराने की धमकी देने लगा। वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि जानी वैष्णव ने कहा कि सरकारी बिल्डिंग का पट्टा बनाकर देना एक आम आदमी को गलत है हम इसका पूरा जोर विरोध करते हैं समय रहते अगर इसे खाली नहीं कराया गया तो हम इसका शिकायत कुछ अधिकारी तक करेंगे।

नागरिक मंच करेगा आंदोलन

नागरिक विकास मंच के पदाधिकारियों ने कहां है कि फर्जी पट्टा वालों पर अगर कड़ी कार्यवाही नहीं की गई तो इस पर जल्द ही आंदोलन किया जाएगा लोरमी में नागरिक मंच के पदाधिकारी राकेश तिवारी ने कहा कि इस तरह से लोरमी नगर पंचायत में फर्जी पट्टे का खेल खेला गया है कुछ पैसों के लिए अधिकारी अपने जमीर भेज दिए और सरकारी भूमि को भी को भी नही छोड़ा गया है। जिसका हम पूरा विरोध करते हैं समय रहते फर्जी पट्टा बनाने वालों पर कार्यवाही नहीं की गई तो नागरिक मंच इसका पूरा जोर विरोध करेगा

कौन है रामलोचन

रामलोचन जयसवाल लोरमी तहसील कार्यालय में एक जाना पहचाना नाम है किसी भी पद और पावर में ना रहते हुए उन्हें लोरमी तहसील कार्यालय का पूरा कार्य अपने इशारों पर करता है छोटे काम से लेकर बड़े-बड़े काम को अंजाम देता है पटवारियों के ट्रांसफर से लेकर बेजा कब्जा का पट्टा तक का काम चुटकी बजाकर करता है बड़े अधिकारी भी इसे अपना अकाउंट मानते हैं क्योंकि विभाग में जो रामलोचन कहेगा वही होता है बाहरी व्यक्तियों को वह अपने इर्द-गिर्द घूमने नहीं देता और जितने भी फर्जी पट्टे बने हैं उसका सरगना भी रामलोचन को माना जाता है क्योंकि रामलोचन वह शख्स है जो 2016-17 में बने फर्जी पट्टे का उपयोग अपने ही हाथों के द्वारा किया है रामलोचन इस तरह से लाखों रुपए लोगों से ऐंठा है जिस ने फर्जी पट्टा बांट कर लोगों से वसूले हैं छोटे-छोटे लोगों से लेकर बड़े बड़े सेठ साहूकार तक इसकी पेट है लोरमी तहसील कार्यालय एसडीएम कार्यालय और कलेक्टर ऑफिस में जो रामलोचन बोलेगा वही कार्य होता है इससे यह सिद्ध होता है कि रामलोचन बड़े बड़े अधिकारियों का खास बना हुआ है।

0Shares
loading...

By Admin

You missed