मुंबई: देश ही नहीं विदेशों में भी मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने जब से अपना शो शुरू किया तब से लगातार उनकी प्रसिद्धि बढ़ती ही जा रही है। जब तक उनका शो टीवी पर प्रसारित किया जाता था तो सबसे अधिक टीआरपी वाला शो रहता था वहीं अब जब उनका शो नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हुआ तो लगातार ग्लोबल टॉप 10 में रहा। लेकिन कपिल शर्मा और उनके चाहने वाले के लिए एक बुरी खबर है।

कपिल शर्मा का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो ग्लोबल टॉप 10 से बाहर हो गया है। नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो का पांच एपिसोड प्रसारित किया जा चुका है। पांच एपिसोड में तीन एपिसोड तो नॉन इंग्लिश शो कैटिगरी में ग्लोबल टॉप 10 में शामिल रहा लेकिन अंतिम दो एपिसोड में इस रैंक से बाहर निकल गया। यह कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनके चाहने वाले के लिए किसी झटके से कम नहीं है।

0Shares