बेमेतरा: बेरला के सरदा गांव के सरकारी स्कूल के बच्चों को पानी पीने के लिए हर रोज स्कूल से दूर बोरवेल से पाइप बिछाकर पाइन के लिए पानी भरना पड़ रहा है। बच्चे या तो पाइप बिछाकर पानी स्कूल तक लाएं या फिर बॉटल लेकर भरने जाएं।

बीते 1 जुलाई को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व मिडिल शाला के लगभग 900 छात्र छात्राएं पानी की समस्या को लेकर अपने विद्यालय में पेजजल व्यवस्था की मांग को लेकर छात्र सड़कों पर उतरे थे। प्रशासन द्वारा हफ्ते भर के अंदर बोर खनन का आश्वासन तो दिया गया था। किन्तु अभी भी रोज सड़क पार कर पानी लाने और स्कूल में मध्यान भोजन हेतु पानी व्यवस्था के लिए सड़क पार कर 200 मीटर दूर पाइप बिछाने छात्र मजबूर है।

छात्र आज भी पानी की बोतल लेकर दूर दूर से पानी लाने को मजबूर है। स्कूल में 2 बोर है, जो लगभग 150 फिट तक ही गहरे है, किन्तु वहां का जलस्तर उससे काफी नीचे जा चुका है। जिससे वहां जल्द बोर खनन की आवश्यकता है। इसी की मांग को लेकर बच्चे सड़क पर उतरने को मजबूर हुए थे। लेकिन शिक्षा विभाग आज भी यहां की पेयजल व्यवस्था नहीं कर पायी है। न ही प्रशासन सुध ले रहा। और बच्चे लगातार सड़क पार कर पाइप बिछाने व पानी लाने को मजबूर है। यहां मध्याह्न भोजन के लिए अत्यधिक पानी की आवश्यकता होती है।

विद्यालय में 900 से ऊपर छात्र छात्राएं अध्धयनरत है, रोज बच्चे मुख्य सड़क पार कर पानी के लिए पाईप बिछाते है और पाईप लपेटने का काम करते है। प्रशासन को जल्द इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

0Shares
loading...

By Admin

You missed