स्पोर्ट्स डेस्क, 13 जून, 2020
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानि आईसीसी ने जुलाई में टी-20 वर्ल्डकप कराने की योजना बनाई है। आईसीसी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन कराया जा सकता है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन में तमाम तरह की ढील दे दी हैं। जिसमें 40,000 की क्षमता वाले खेल स्टेडियमों को खोला जाना भी शामिल है। ऑस्ट्रेलिया ने इन स्टेडियम में 10,000 लोगों की मेजबानी किये जाने की भी अनुमति दे दी है। जिसके बाद आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्डकप कराने का फॉर्मूला तैयार किया है।
हालांकि 16 क्रिकेट टीमों के टूर्नामेंट में शामिल होने को लेकर अभी भी सवाल बना हुआ है। इधर ऑस्ट्रेलियाई पीएम मॉरिसन ने कहा है कि ‘इसके लिए बड़ा और खुला स्थान होना चाहिए. इसमें सीटें भी उचित दूरी पर होनी चाहिए. इसमें टिकट देने की जरूरत होगी, ताकि लोग समझ सकें कि कितने लोग उस कार्यक्रम में मौजूद थे. अगले कुछ हफ्तों में इसके बारे में विचार किया जाएगा. बड़े स्टेडियमों के लिए हर स्थल पर राज्य के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के साथ मिलकर काम किया जाएगा।