नई दिल्ली, 19 मार्च 2020

कोरेाना वायरस महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने अपने 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से ही काम करने को कहा है, शेष कार्यालय आते रहेंगे. कार्मिक मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र ने कार्यालय आने वाले कर्मचारियों के काम के घंटों को अलग-अलग समय में बांटने का आदेश दिया. कोरोना वायरस के मद्देनजर पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला किया है. पंजाब मे पंजाब की ट्रांसपोर्ट मंत्री रजिया सुलताना ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी दी कि आज रात से सभी सरकारी व प्राईवेट बसें बंद हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि आज रात से पंजाब की सड़कों पर कोई सरकारी या प्राईवेट बस नहीं दिखेगी.

कोरोना वायरस ने दुनिया के डेढ़ सौ से ज्यादा देशों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. भारत, पाकिस्तान, चीन, इटली और अमेरिका में ये खतरनाक वायरस कोहराम मचा रहा है. भारत में अबतक 170 और दुनिया भर में दो लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय में कोरोना को लेकर इस समय ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, विदेश मामलों के मंत्री एस जयशंकर, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पूरी, जहाजरानी और पोत राज्य मंत्री मनसुख, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पहुंचे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के कई अधिकारी भी मौजूद हैं. सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया के एमएस और एम्स के डायरेक्टर भी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. बैठक में जाने से पहले सभी ने अपने हाथों को सैनिटाइज किया.

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच एक राहत देने वाली खबर सामने आई है. भारत में अभी भी कम्यूनिटी स्प्रेड नहीं है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने अब तक 826 रैंडम सैंपल टेस्ट किए और सभी नेगेटिव निकले. बता दें कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन में बहुत सारे लोग प्रभावित होते हैं. चौथे स्टेज को संभलाना मुश्किल हो जाता है. एक्शन लेने में इटली ने काफी देरी की, इसलिए वहां इस वायरस का प्रकोप बढ़ा है.

अभी तक देश में कोरोना के करीब 170 मामले आ चुके हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि 15 लोगों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को जीता है. वो ठीक हुए हैं. लेकिन अभी खतरा बढ़ता जा रहा है, क्योंकि अब कोरोना देश में स्टेज थ्री में जाने की राह पर है. यूपी के नोएडा में एचसीएल का एक कर्मचारी पॉजिटिव निकला है. वहीं, राजधानी लखनऊ में भी दो पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. अब देश में कोरोना मरीजों की संख्या 170 के पार पहुंच गई है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले हैं. राज्य में संख्या 49 पहुंच गई हैं. मुख्यंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना वायरस को लेकर कहा है कि राज्य में युद्ध जैसी स्थिति बन गई है.

लंदन से कुछ दिन पहले ही आंध्र प्रदेश लौटे एक व्यक्ति की गुरुवार को कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. राज्य में कोरोनावायरस का यह दूसरा मामला है. संक्रमित व्यक्ति 15 मार्च को लंदन से वापस लौटा था. बाद में कोविड-19 संक्रमण के संदिग्ध लक्षण सामने आने के बाद उसे ओंगोल शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राज्य में संक्रमण का दूसरा मामला सामने आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग सर्तक हो गया है.

0Shares
loading...

You missed