रायपुर, 19 मार्च 2020
कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण का प्रभाव छत्तीसगढ़ राज्य के कई सीमावर्ती राज्य में प्रकाश में आया है। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य में अन्य राज्यों से आने तथा जाने वाली बसों के परिवहन को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही अखिल भारतीय पर्यटक परमिट वाली समस्त यात्री वाहनों का संचालन भी आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। परिवहन आयुक्त सह अध्यक्ष राज्य परिवहन प्राधिकार छत्तीसगढ़ द्वारा सभी क्षेत्रीय और जिला परिवहन अधिकारियों को आदेश जारी कर इसका पालन कर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इधर जगदलपुर में कोरोना-19 एवं लू आपदा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
जगदलपुर जिला कार्यालय में कोरोना-19,गर्मी एवं लू आपदा के लिए आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिला सर्वेलेंस ईकाई में आपदा नियंत्रण कक्ष के लिए नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री दीप्ती गौते को बनाया गया है। जिनका सम्पर्क नम्बर 9406035160 एवं नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 07782-223122 है। COVID-19 से संबंधित सलाह के लिए जिला सर्वेलेंस ईकाई में तत्काल सहायता दिए जाने हेतु डॉ व्ही.के.ठाकुर के सम्पर्क नम्बर 9826642403 और कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 07782-222281 में सूचना दिया जा सकता है।
Good article and straight to the point. I don’t know if this is truly the best place to ask
but do you folks have any ideea where to hire some professional writers?
Thanks in advance 🙂 Escape room
Very interesting subject, regards for putting up.!