रायपुर, 4 मई 2023
धमतरी जिले के सोरेम गांव का साहू परिवार शादी के लिए कांकेर जा रहा था । उनकी गाड़ी रात 9 से 10 के
बीच बालोद जिले के पुरुर और चारामा के बीच नेशनल हाईवे क्रमांक-30 पर बालोद के जगतरा पहुंची थी ।
इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी । मौके पर ही 5 महिला , 4 पुरुष व एक बच्चे की
मौत हो गई। वही एक डेढ़ साल का बालक घायल हो गया ।
जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों पर आधी रात दिल्ली पुलिस की ज्यादती, दुष्यंत फोगाट का सिर फोड़ा।
हादसे को अंजाम देकर ट्रक चालक फरार हो गया ।
आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी । जिस पर पहुंची पुलिस ने डेढ़ साल की बच्ची को इलाज के
लिए रायपुर भिजवाया पर रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया ।
हादसे में मरने वाले सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। वह रोजी मजदूरी का काम करते थे।
उनकी मौत के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दिवंगत आत्मा की शांति एवं उनके परिवा जनों को
हिम्मत देने के लिए ट्वीट किया है।
साथ ही संजारी -बालोद की विधायक संगीता सिन्हा ने पीड़ितों के घर पहुंच
कर उन्हें ढांढस बंधाया है और मुख्यमंत्री से चर्चा कर मुआवजा राशि दिलवाने की बात कही है। एसपी जितेंद्र
यादव ने ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई है।