रायपुर, 20 सितंबर 2020

राजधानी रायपुर में 21 सितंबर की रात्रि 9 बजे से 28 सितंबर तक लागू होने जा रहे सम्पूर्ण लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए रायपुर पश्चिम के विधायक औऱ संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कमर कस ली है। विकास उपाध्याय ने लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए प्रशासन के साथ हाथ मिलाया है। साथ ही अपने स्तर पर लॉकडाउन को लेकर जागरूकता अभियान शुरु किया है।

रविवार को सुबह से ही विकास उपाध्याय खुले वाहन में सवार होकर आम लोगों से लॉकडाउन को लेकर जागरूक रहने की लाउडस्पीकर से अपील कर रहे हैं। विकास उपाध्याय की आवाज में पहले से रिकॉर्ड किया गया एक ऑडियो संदेश लाउडस्पीकर लगी गाड़ियों के जरिये लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।

सम्पूर्ण लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए रविवार को जागरूकता फैलाना का जो रोडमैप विकास उपाध्याय की टीम ने तैयार किया है, उसमें राजकुमार कॉलेज, विवेकानंद आश्रम, आमापारा चौक, अग्रसेन चौक, तेलघानी नाका, राठौर चौक, रामसागर पारा, तात्यापारा चौक, शारदा चौक, जयस्तम्भ चौक, मालवीय रोड, कोतवाली चौक, सदर बाजार, सत्ती बाजार, कंकाली पारा, पुरानी बस्ती, टिल्लू चौक, लाखेनगर, अश्वनी नगर, सुंदर नगर, रायपुरा, सरोना से टाटीबंध चौक, महोबा बाजार से हीरापुर कोटा होते हुए भारत माता चौक, पहाड़ी चौक, गुढ़यारी पड़ाव, शिवानंद नगर, श्री नगर खमतराई चौक से फ़ाफ़ाडीह चौक से स्टेशन चौक से तेलघानी होते हुए रामनगर समता- चौबे कॉलोनी से रामकुंड से अनुपम गार्डंन डंगनिया चौक, गोल चौक से इंजीनियरिंग कॉलेज पर समापन किया जाएगा।

 

पिछले कुछ दिनों से पूरे रायपुर जिला में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बड़े हैं। इसे लेकर विधायक विकास उपाध्याय बेहद ही गंभीर हैं। पिछले दिनों फीवर क्लीनिक से लेकर कोविड-19 की जाँच करने आम जनता के सुविधा के लिए निःशुल्क जाँच केन्द्र की शुरुआत दीनदयाल ऑडिटोरियम में कराई थी और इस केन्द्र में प्रतिदिन सैकड़ों लोग पहुंच कर इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं।

 

 

0Shares
loading...

You missed