रायपुर, 24 जुलाई 2020

रायपुर पश्चिम के कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने शुक्रवार को कुकुरबेड़ा और मंगलबाजार क्षेत्र में कोविड-19 जांच शिविर लगाया। जिसमें 150 से ज्यादा लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। शिविर में आए लोगों की स्वास्थ्य जांच में ज्यादातर दिल की बीमारी, हाइपरटेंशन और नियमित नशा करने वाले लोगों की संख्या ज्यादा रही। इन सभी लोगों को शिविर में मौजूद डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोनाकाल में बचाव अपनाकर खुद को सुरक्षित रखने के तरीके बताये।

इस अवसर पर विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण खांसने, छींकने से निकलने वाले ड्रॉपलेट्स की वजह से ज्यादा फैलता है। कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा खतरा पहले से बीमार लोगों को रहता है। इसलिये उन्हें लगातार मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक है। विकास उपाध्याय ने कहा कि इस तरह का कोरोना जांच शिविर उनके द्वारा मोतीनगर कोटा में भी आयोजित किया जा चुका है। मोतीनगर सामुदायिक भवन एवं रामकुंड सामुदायिक भवन में लगे कोरोना जांच शिविर में 200 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया.

 

विकास उपाध्याय ने बताया कि शहर के जिन इलाकों से ज्यादा संख्या में लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। वहां-वहां इस तरह के ऐसे शिविर लगाकर लोगों को जांच कराने आने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा संख्या में जांच हो जाने से वायरस के संक्रमण को रोका जा सकता है।

 

0Shares
loading...

You missed