नारायणपुर, 04 जनवरी 2022

नारायणपुर पुलिस की ओर से नारायणपुर में आयोजित तीन दिवसीय “अबूझमाड़ आइडल एवं डांसिंग सुपरस्टार” का मंगलवार को रंगारंग समापन हो गया। कॉम्पीटीशन की शुरुआत 2 जनवरी को हुई थी। दो और 3 जनवरी को सिंगल और युगल गायन तथा सिंगल और युगल डांसिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

अबूझमाड़ आइडल एवं डांसिंग सुपरस्टार की डॉन्स प्रतियोगिता में 156 प्रतिभागी तथा आइडियल सॉन्ग प्रतियोगिता में 200 प्रतिभागी कुल 356 प्रतिभागियों ने पूरे नारायणपुर जिले से हिस्सा लिया। अबूझमाड़ आइडल एवं डांसिंग सुपरस्टार के अंतर्गत गायन प्रतियोगिता में हेमलता करंगा, पूर्णिमा ठाकुर और ऋषभ देशलहरा क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।

ॉइसी तरह नृत्य प्रतियोगिता में मीना वड्डे समूह, अनिमेष समूह और दीप्ति निषाद व हर्षिता की टीम क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किए। फाइनल प्रतियोगिता उपरांत माननीय मुख्य अतिथि एवं माननीय अतिथियों ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान आईएएस पोषण चंद्राकर (सीईओ, जिपं), पंकज वर्मा (सेनानी, 53वीं आईटीबीपी बटालियन), रोशन लाल शर्मा (उप सेनानी, 45वीं आईटीबीपी बटालियन), नीरज चंद्राकर (एएसपी), किरण नेलवाड, दिनेश नाग, सुनील राठौर और संजय राय सहित लगभग 300 जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पुलिस परिवार और प्रतिभागी उपस्थित रहे।

0Shares
loading...

You missed