रायपुर
छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार अब प्रदेश में ‘लोक सुराज अभियान’ की शुरुआत करने जा रही है, जिसका उद्देश्य सरकार और जनता के बीच की दूरी को खत्म करना और ज़मीनी स्तर पर लोगों की समस्याओं का समाधान करना है। लोक सुराज अभियान 2025 तीन चरणों में होगा। पहले चरण में 8 से 11 अप्रैल तक आवेदन लिए जाएंगे। इन आवेदनों में नागरिक अपनी समस्याएं, शिकायतें और सुझाव दर्ज करवा सकेंगे। दूसरे चरण में, एक महीने तक प्राप्त आवेदनों का निपटारा किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारी व संबंधित विभाग त्वरित कार्रवाई के तहत समाधान सुनिश्चित करेंगे। और तीसरा चरण 5 मई से 31 मई तक चलेगा, जिसमें समाधान शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में न केवल आवेदनों का निराकरण होगा, बल्कि योजनाओं व परियोजनाओं की जमीनी समीक्षा भी की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं इन बैठकों की समीक्षा करेंगे और प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जनता को जानकारी देंगे। अप्रैल से शुरू होकर ये अभियान 31 मई तक चलेगा।
अभियान के तहत आवेदन लिखने में मदद के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी कलेक्टरों के निर्देश पर लगाई जाएगी, ताकि हर वर्ग की जनता भागीदारी कर सके।राज्य के डिप्टी सीएम व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा, “साय सरकार बनने के बाद से सरकार और जनता के बीच की दूरी घटी है। यह अभियान उस विश्वास को और मजबूत करेगा।”