दुर्ग: उरला स्थित शराब दुकान में मार्च के महीने में रात को शटर तोड़ कर काउंटर से लाखों रुपये अज्ञात लोगों द्वारा चोरी किये जाने के मामले का खुलासा मोहन नगर पुलिस ने किया है।
मामले का खुलासा करते हुए पत्रकार वार्ता कर पुलिस ने बताया की वारदात होने के बाद शराब दुकान में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को बदल कर दूसरे नए कर्मचारियों को काम पर रख गया था। तथा काम से निकाले गए कर्मचारियों पर सिविल टीम द्वारा नज़र रखी जाने लगी। पड़ताल के दौरान करीब माहीने भर शराब दुकान से निकाले गए कर्मचारियों के क्रियाकलापों उठन-बैठन के बदले स्वरूप के आधार पर उनको पुलिस कस्टडी में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर पूर्व चौकीदार बीरेंद्र कोसरे ने चोरी करना कबूला।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1,07,800 रुपये नगद व चोरी की रकम से खरीदे गए लगभग 35,000 के समान जप्त कर लिए हैं। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।