रायपुर, 19 जून 2020

कच्चे तेल के गिरते दामों के बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला लगातार 13वें दिन भी जारी रहा। आज शुक्रवार को सप्ताह के 5वें कारोबारी दिन पर पेट्रोल 0.56 रुपये, जबकि डीजल की कीमत में 0.63 रुपये का इजाफा हुआ है। इस वृद्दि के बाद दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 78.37 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 77.06 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। लगातार 13 दिनों की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 7.11 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है जबकि डीजल की कीमतों में 7 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

 

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रहे उछाल को लेकर छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने भाजपा नेत्रियों को आड़े हाथों लिया हैं।  वंदना राजपूत ने कहा कि तेल की बढ़ी हुई कीमतें क्या प्रदेश भाजपा की नेत्रियों को नजर नहीं आ रही हैँ। राज्य सभा सांसद सरोज पांडे, केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह कहां हैं, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर वो चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। वंदना राजपूत ने कहा कि 2012-13 में यही भाजपा नेत्रियां पेट्रोल-डीजल की कीमतों और महंगाई को लेकर सड़कों पर हाथों में सिलेंडर और पेट्रोल लेकर निकलती थीं, लेकिन आज घरों में दुबकी हुई हैं।

वंदना राजपूत ने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी एवं लाकडाउन के चलते देश की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। लोगों का रोजगार छिन गया है। लेकिन केन्द्र सरकार महंगाई कम करने की बजाय  जनता की कमर तोड़ने का काम कर रह है। उन्होंने केन्द्र सरकार पर जनता से महंगाई कम करने का झूठा वादा करने का आरोप लगाया है।

0Shares
loading...

You missed