वेबरिपोर्टर डेस्क, 27 जून 2023

मॉनसूनी बारिश के साथ ही  देश भर में टमाटर की बढ़ती कीमतों ने बीते कुछ दिनों से लोगों की जेब पर असर डालना शुरू कर दिया है. कुछ दिन पहले ही 50 रुपये किलो से कम  में मिल रहे टमाटर के दाम अब आसमान छूने लगे हैं. देश के विभिन्न मॉल और सुपरमार्केट में सबसे अच्‍छी गुणवत्ता वाले टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं.

अच्छी क्वालिटी वाले टमाटर जो स्थानीय बाजारों में आ रहे हैं, जहां अधिकांश परिवार खरीदारी करते हैं, उनकी कीमत 60 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम है. व्यापारी बताते हैं कि ट्रेंड को देखते हुए जल्द ही यहां भी कीमतें 100 रुपये किलो तक पहुंच जाएंगी.

मुंबई के दादर सब्जी मंडी में इसकी कीमत 70 से 80 रुपये प्रति किलो है और जब यह आम दुकानों तक पहुंचती है, उस वक्त इसकी कीमत 90 से लेकर 100 रुपये प्रति किलो और आम नागरिक के किचन तक आने में इसी टमाटर की कीमत 100 से लेकर 120 रुपये प्रति किलो तक पहुंच जाती है.

बड़ी ख़बर : HDFC Ltd के शेयरों में 13 जुलाई से ट्रेडिंग होगी बंद, 1 जुलाई से प्रभावी होगा HDFC-HDFC Bank का मर्जर।

किलो के मुकाबले पाव टमाटर खरीद रहे हैं लोग

दिल्ली की ओखला मंडी और पहाड़गंज में भी बीते चार-पांच दिनों में टमाटर के भाव में अचानक से उछाल आया है. जहां पहले टमाटर 20 से 25 रुपये प्रति किलो में मिल रहे थे, वहीं पर अब टमाटर के भाव 80 से 100 रुपये किलो मिल रहे हैं. इसकी वजह से आम लोगों की जेब पर बड़ा झटका लगा है. जहां पहले लोग सब्जी एक या 2 किलो लिया करते थे वहीं अब एक पाव के हिसाब से सब्जी ले जा रहे हैं.

लखनऊ की नवीन गल्ला मंडी में जहां कुछ दिन पहले हर तरफ टमाटर नजर आता था, आज सन्नाटा पसरा है. 10 से 15 दिन पहले जो टमाटर 50 से 60 किलो था आज वह 100 से 120 किलो बिक रहा है. मंडी में टमाटर के बड़े विक्रेता शाबाज ने बताया कि इस वक्त पूरे देश को सिर्फ कर्नाटक ही टमाटर सप्लाई कर रहा है. उपज कम और मांग ज्यादा होने के कारण टमाटर के रेट लगातार बढ़ रहे हैं और लगभग 1 महीने तक यह सिलसिला जारी रहेगा.

तंग बजट के साथ अपना परिवार चलाने वाले मध्यम और निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों ने भोजन तैयार करने के लिए टमाटर की जगह इमली का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. होटलों ने भी टमाटर का उपयोग बंद कर दिया है और अधिकांश ने मेनू से टमाटर का सूप हटा दिया है.

0Shares
loading...

You missed