रायपुर, 29 अगस्त 2020
प्रदेश में विशेषकर राजधानी में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय और संचालनालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है।
जीएडी की ओर से जारी पत्र के मुताबिक मंत्रालय में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह निषेध है। अति आवश्यक कार्य होने पर संबंधित विभाग के दफ्तर तक जाने की ही अनुमति दी जाएगी। प्रवेश से पहले जांच संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी किया जाना अनिवार्य होगा। प्रवेश संबंधी नियम कायदे मंत्रालय के बाहर बोर्ड पर भी चस्पां कर दिये गए हैं। प्रवेश के नियमों में कोताही बरतने पर दण्डित भी किया जा सकता है।
इसी तरह इंद्रावती भवन जिसे संचालनालय कहते हैं। उसमें भी बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है। इंद्रावती भवन में 12 कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। उसके बाद प्रवेश संबंधी सतर्कता बरतने के आदेश जारी किये गये हैं।
इंद्रावती और महानदी भवन को जोड़ने वाले रास्ते पर सख्ती कर दी गई है। कोई भी व्यक्ति अकारण ही एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग में नहीं जा सकेगा। अनुमति मिलने पर और अति आवश्यक काम होने पर ही संबंधित विभाग के अलावा दूसरे विभाग में जाने दिया जाएगा।