रायपुर, 11 जून, 2020

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सरकार गिराने वाले कथित ऑडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस आक्रामक हो गई है। कांग्रेस ने आज सोशल मीडिया में एक कैंपेन चलाकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस ने ट्विटर पर हैशटैग के साथ बीजेपी लोकतंत्र पर दाग है (#बीजेपी_लोकतंत्र_पर_दाग_है) कैंपेन चलाया है, जो आज ट्रेंट कर रहा है।

कांग्रेस के अलग-अलग राज्यों के आईटी सेल वाले और नेता इसे ट्वीट-रीट्वीट  कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के आईटी सेल ने शिवराज सिंह पर सीधा निशाना साधा है।

वहीं राजस्थान कांग्रेस, महाराष्ट्र कांग्रेस, तेलंगाना कांग्रेस आदि राज्यों के कांग्रेसी नेताओं ने अलग-अलग मुद्दों पर बीजेपी को घेरा है,,,,कोई कोविड-19 के केस बढ़ने के समय देश को अनलॉक किये जाने पर सवाल खड़े कर रहा है तो कोई मध्यप्रदेश में सरकार गिराने के ऑडियो को सच मानकर पीएम से इस्तीफा मांग रहा है।

कोविड-19 को लेकर शुरुआत में केन्द्र सरकार की ओऱ से जिस तरह की लापरवाही बरती गई और दिल्ली में अस्पतालों में इलाज को लेकर बीते कुछ दिनों से दिल्ली सरकार औऱ केन्द्र सरकार के बीच चली जुबानी जंग में बीजेपी बैकफुट पर नजर आ रही है। इधर कांग्रेस के चौतरफा हमले ने बीजेपी के नेता और प्रवक्ताओं को चारों खाने चित कर दिया है।

 

 

 

0Shares
loading...

You missed