जयपुर:- DIPR और राजस्थान संवाद की साधारण सभा की बैठक में सीएम ने किया फैसला, संवाद द्वारा योजनाओं के प्रचार-प्रसार की पहुंच गांव-ढाणी तक हो, इसी के साथ सीएम गहलोत ने पत्रकारों के लिए भी संवेदनशीलता दिखाई और पत्रकारों के हित में कई अहम फैसले लिए.

राजस्थान में पत्रकारों के हित में लिए गए अहम फैसले:-

वरिष्ठ पत्रकार पेंशन योजना:-
सीएम अशोक गहलोत ने वरिष्ठ पत्रकार पेंशन योजना की राशि भी बढ़ाई, अब तक यह पेंशन राशि 5 हजार रूपये की थी लेकिन अब 5 हजार की की बजाय 10 हजार रुपये मिलेंगे.

पत्रकार आवास योजना:-
पत्रकार आवास योजना के लिए भी बैठक में हुई चर्चा, पत्रकारों को रियायती दर पर भूखण्ड के लिए योजना बनाएं, CM ने नगरीय विकास विभाग को दिए निर्देश, रियायती भूखण्ड के लिए वैकल्पिक स्थान तलाशने के निर्देश.

पत्रकार कल्याण कोष:-
DIPR और राजस्थान संवाद की बैठक में लिया गया फैसला,अब पत्रकारों को गंभीर बीमारी पर मिलेगी 2 लाख की सहायता, पहले एक लाख रूपये तक मिलते थे, जिसे अब एक लाख से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया गया है, पहले 6 गंभीर बीमारी में मिलती थी यह राशि लेकिन अब गंभीर बीमारी की संख्या की सीमा हटाई, और साथ ही मेडिकल डायरी की सुविधा अब गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को भी मिलेगी.

ग़ौरतलब है की राजस्थान में पत्रकारों की लम्बे समय से रही इन मांगों पर आखिरकार सीएम अशोक गहलोत ने संवेदनशीलता दिखाई और पत्रकारों के हित में महत्वपूर्ण फैसला लिए,इन फैसलों से राजस्थान पत्रकार जगत में ख़ुशी की लहर दिखाई दे रही है, DIPR और राजस्थान संवाद की साधारण सभा की बैठक में सीएम के साथ कई मंत्री और DIPR डायरेक्टर महेंद्र सोनी मौजूद रहे.

By:- भूपेंद्र शर्मा,संपादक,राजस्थान

0Shares
loading...

By Admin

You missed