नईदिल्ली,19 मार्च 2020

भारत में कोरोना वायरस कम्युनिटी में नहीं फैल रहा है, इसलिये भारत में इसका असर कम दिखाई दे रहा है।  इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में कोरोना वायरस समाज में फैल नहीं रहा है | यानी कि अगर किसी एक व्यक्ति में पॉजिटिव लक्षण पाए गए तो इसका मतलब ये नहीं है कि उसकी वजह से पूरे इलाके में इसका असर फैल जाएगा | लगातार पॉजिटिव आ रहे मामलों के बीच ये राहत वाली खबर हो सकती है |

ICMR के सूत्रों के मुताबिक, देश के अलग-अलग हिस्सों से करीब 1000  सैंपल लिए गए हैं, उससे पता चला है कि देश में अभी कोरोना वायरस का दूसरा फेज़ चालू था | जिनके सैंपल लिए गए हैं, वो ना तो विदेश गए थे और ना ही किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए थे जो विदेश गया हो | इन्हीं सैंपल के आधार पर ये सामने आया है कि भारत में अभी कोरोना वायरस ने विकराल रूप नहीं लिया है, जो कि आसानी से एक दूसरे में फैल जाए | ICMR ने इन सैंपलों को जांच के लिए अलग-अलग लैब में भेजा था |  हालांकि, अभी ये विस्तृत रिपोर्ट नहीं है | ICMR गुरुवार दोपहर को ही इस बारे में जानकारी देगा |

ICMR की इस जांच के मुताबिक – देश की 52 टेस्टिंग लैब से कुल 1000  सैंपल लिए गए | हर लैब से करीब 20 सैंपल | ये वो 1000 लोग थे जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी, यानी इन्होंने विदेश यात्रा नहीं की थी | 17 मार्च को शुरुआती 500 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें सभी नेगेटिव निकले थे | ICMR अब हर हफ्ते इसी तरह सैंपल उठाएगा और इनकी जांच करेगा | इन्हीं नतीजों के आधार पर केंद्र सरकार देश में कोरोना वायरस के सैंपल जांच की रणनीति में बदलाव करती रहेगी |

देश में अबतक कोरोना वायरस के कुल 175 पॉजिटिव केस आ चुके हैं | पिछले दो दिनों में पॉजिटिव केस की संख्या में बढ़ोतरी हुई है | बुधवार को देशभर से करीब दो दर्जन केस सामने आए तो अब गुरुवार को भी कई मामले सामने आ चुके हैं | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गुरुवार को दो मामले सामने आए, इसके अलावा मुंबई में भी दो युवतियों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव लक्षण मिले हैं | भारत में इस वायरस की वजह से अबतक तीन मौत हो चुकी हैं | देश में अबतक सर्वाधिक पॉजिटिव मामले महाराष्ट्र से आए हैं |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को इस मसले पर संबोधित करेंगे | इससे पहले गुरुवार को कोरोना वायरस के मद्देनज़र ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक होगी, जिसमें मौजूदा स्थिति का आंकलन किया जाएगा | स्वास्थ्य मंत्रालय रोजाना कोरोना वायरस पर ब्रीफिंग कर ताजा जानकारी उपलब्ध करा रहा है |

0Shares
2 thoughts on “इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की रिपोर्ट: कम्युनिटी में नहीं फैल रहा है कोरोना वायरस, इसलिये भारत में अभी तक कम फैला।”
  1. nagano tonic buyNagano Lean Body
    Tonic has actually been a fantastic addition to my health journey.
    The natural components have helped me shed excess
    fat and really feel more energetic. I value that
    it’s made in an FDA-approved center and adheres to GMP standards.
    It’s an item I trust and recommend to others.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *