रायपुर, 21 मार्च 2020
नोवेल कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूरी सरकार बेहद संवेदनशील बनी हुई है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी एक ताजा आदेश के मुताबिक आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों और दफ्तरों को छोड़कर बाकी सभी शासकीय कार्यालय 31 मार्च तक बंद रखे जाएंगे। स्वास्थ्य सेवाएं, कानून व्यवस्था, दैनिक जरूरतों को पूरी करने वाले अमले आदि को इस आदेश से अलग रखा गया है।
आप भी पढ़िये नोवेल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शासन की ओर से जारी किया गया निर्देश
।
सरकार के इस आदेश के बाद सभी स्कूल,कॉलेज, दफ्तर बंद रहेंगे, सिर्फ आवश्यक सेवा वाले प्रतिष्ठान ही खुले रखे जाएंगे, उनमें भी 4 -4 घंटे के अंतराल से कर्मचारी आएंगे, काम करेंगे और एक दूसरे के संपर्क में आए बिना रहेंगे। निर्देश के मुताबिक सभी विभागाध्यक्ष अपने अधीनस्थों से फोन, ईमेल के माध्यम से संपर्क बनाए रखेंगे।
सरकार ने रजिस्ट्री विभाग को भी 23 से 25 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है।