चित्तौड़गढ़:- जिले के सदर थाना क्षेत्र के लाल जी खेड़ा में 75 वर्षीय एक वृद्ध मोहनलाल पिता हजारीलाल लोधा की उसके घर के ही बरामदे में किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोते हुए की हत्या कर दी थी। मृतक मोहनलाल सहित उसके सातों भाई लाल जी खेड़ा में ही अपने परिवार के साथ रहते थे। स्वयं की संतान ना होने की स्थिति में मोहनलाल अपनी पत्नी बाली बाई के साथ अकेले रहता था। जिसका फायदा उठाकर हत्यारों ने मोहनलाल की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर थानाधिकारी सदर थाना विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे व मौके के हालात देखकर हत्या का कारण व हत्यारों का पता लगाने के लिए भीलवाड़ा से FSL टीम, SP ऑफिस चित्तौड़गढ़ से MOB टीम व पुलिस लाइन से डॉग स्क्वाड बुलवाये गए। FSL टीम, MOB, व डॉग स्क्वॉड ने गहनता से घटना स्थल का मुआयना किया, घटना की गंभीरता के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने पुलिस उप अधीक्षक नितीराज को भी मौके पर भिजवाया जिन्होंने पुलिस टीम गठित कर घटना को शीघ्र ट्रेस कर हत्यारे को तत्काल पकड़ने का लक्ष्य रखा।

पुलिस टीम ने मोहनलाल के परिवार के सदस्यों पर लगातार नजर रखी, जिस पर मोहन लाल के बड़े भाई गोपीलाल के पुत्र बाबूलाल की दिनभर की गतिविधि व शंका के आधार पर उसे डिटेन कर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी बाबूलाल ने अपने काका मोहनलाल की हत्या करना कबूला। आरोपी बाबूलाल ने पूछताछ में बताया कि काका के उनकी संपत्ति का अकेला मालिक होने की वजह से व कुछ दिन पूर्व उसके भाई को उसके काका ने गांजे की खेती की पुलिस को मुखबिरी कर पकड़ाया था ।जिससे नाराज भतिजे ने अपने ही सगे काका के सिर मे कुल्हाडी से वार कर निर्मम हत्या कर दी

रिपोर्ट- श्यामलाल वैष्णव

0Shares
loading...

By Admin

You missed