रायपुर।मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज मिर्जापुर सीजन 2 का ट्रेलर आखिरकार आ ही गया।अमेजन प्राइम वीडियो ने इसे लॉन्च कर दिया है। इस बार विजय वर्मा सहित कई नए किरदार आपको नजर आने वाले हैं।ट्रेलर में अली फजल एकदम अलग किरदार में दिखाई दे रहें हैं।

कालीन भैया के साथ-साथ मुन्ना त्रिपाठी मिर्जापुर राज करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं पहली सीरिज में कालीन भैया ने जिस आईपीएस को डर दिखाया था, उसका सस्पेंस भी खुल जाता है। उसके लिए आपको ये ट्रेलर देखना होगा।

वहीं, बदले की इस कहानी में श्वेता त्रिपाठी अली फजल का साथ देती हुईं नजर आ रही हैं। श्वेता भी गन के साथ खेलती हुई नजर आ रही हैं। ट्रेलर में ‘अब हमको बदला लेना हैं, और मिर्जापुर भी’, ‘इस मिट्टी का उधार है हम पर, चुकाना है’ और ‘आप चाहते थे कि आपकी बेटी मिर्जापुर पर राज करे, बड़ी ना सही छोटी बेटी राज करेगी’ जैसे कई बेहतरीन डायलॉग हैं।

0Shares

By Admin