रायपुर, 24 अगस्त 2020
20 अगस्त को स्वर्गीय राजीव गांधी की 76वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 22 जिलों में कांग्रेस भवनों का शिलान्यास किये जाने पर उठाए गए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के सवालों पर कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने करारा पलटवार किया है। विकास तिवारी ने कहा कि पूर्व सीएम कवर्धा में जिला कांग्रेस कार्यालय की जमीन पर सवाल उठा रहे हैं। लेकिन सवाल उठाने से पहले उन्हें कवर्धा स्थित अपने पैतृक निवास और पार्टी कार्यालय की जमीन की नापजोख करवानी चाहिए।
विकास तिवारी ने कहा कि कवर्धा में होमगार्ड भवन के लिए आरक्षित जमीन पर कांग्रेस भवन का निर्माण किये जाने का आरोप डॉ. रमन सिंह ने लगाया है जबकि इस मामले को वन मंत्री मोहम्मद अकबर पहले ही तथ्यहीन और गुमराह करने वाला कह चुके हैं। विकास तिवारी ने कहा कि पूर्व सीएम को अपने पैृतक मकान से सटी सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे पर भी कुछ कहना चाहिये।
विकास तिवारी ने आरोप लगाया कि डॉ. रमन सिंह ने मंडी की कुछ जमीन को घेरा हुआ है और इसमें भारी गड़बड़ी का दावा किया जा रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के डूमरतराई स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर करीब पांच एकड़ जमीन में फैला हुआ है। इसमें से एक एकड़ जमीन धमतरी के एक दवा कारोबारी की थी। उस समय दवाब पूर्वक एवं नियम विरुद्ध पूर्ववर्ती रमन सरकार ने दवा कारोबारी को उसके जमीन के बदले में एक एकड़ से अधिक सरकारी जमीन आबंटित कर दी। हाउसिंग बोर्ड की जमीन को भी भाजपा दफ्तर तक जाने के लिए ले लिया गया। 15 सालों में भाजपा के आला नेता और पदाधिकारी सरकारी जमीनों पर बलात बलपूर्वक कब्जा करके उसे व्यवसायिक एवं भाजपा कार्यालय तक के लिए उपयोग किए हुए हैं भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पर उक्त सरकारी जमीन पर कब्जा कर निर्माण की बात बेहद गंभीर और संगीन है इस आरोप के बाद भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में को सांप सूंघ गया है और जवाब देने के लिए बगले झांकने लगे हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने चुनौती पूर्वक पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय से उक्त दोनों सरकारी जमीन पर कब्जे के आरोप पर तत्काल प्रतिक्रिया मांगी है और कहां है कि जिस प्रकार कवर्धा बिलासपुर के कांग्रेस भवन के निर्माण दिवस के दिन झूठा आरोप लगाने वाली भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व इन कांग्रेस के इन सवालों का जवाब कब देंगे और अगर उक्त आरोपों का जवाब भारतीय जनता पार्टी नहीं देगी तो हम प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मांग करेंगे कि उक्त आरोपों पर तत्काल एक जांच कमेटी गठित करके प्रदेश भाजपा कार्यालय और डॉ रमन सिंह के कवर्धा स्थित पैतृक मकान की नाप जोख तत्काल करवाएं और अगर उस में सरकारी जमीन को बलात, गुंडागर्दी पूर्वक अधिग्रहित किया गया है तो उसे मुक्त कराकर प्रदेश सरकार अपने अधिग्रहण में लेवे। एवं दोषी व्यक्ति के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की अनुशंसा करें।