रायपुर,22 अगस्त 2020

छत्तीसगढ़ के नये जिले गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही ( जीपीएम) में चहुमुंखी विकास का जो वादा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया था, उस पर अमल होना शुरु हो गया है। वादे की पहली किश्त को पूरा करते हुए मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दो अत्याधुनिक एक्सरे मशीनें लगाई जा रही हैं। सीएचसी में एक्सरे मशीनें लगाने की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघएल ने 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के दिन वीडियोो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की थी।

जीपीएम जिले के शासकीय अस्पतालों में एक्स-रे मशीन लग जाने से हड्डियां टूटने, फ्रैक्चर एवं दुर्घटना में अस्थि-विकारों से पीड़ितों का स्थानीय स्तर पर ही इलाज हो सकेगा। जिले के लोगों को इनके उपचार के लिए अब बड़े शहर या अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। जिला अस्पताल एवं मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस सुविधा से आर्थिक कारणों से इलाज के लिए बाहर नहीं जा सकने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। अब वे अपने क्षेत्र में ही हड्डी से संबंधित विकारों की जांच और उपचार करा सकेंगे।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गौरेला जिला अस्पताल और मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग नौ-नौ लाख रूपए की लागत से 300 एम.ए. की मशीन स्थापित की गई हैं। इन दोनो सरकारी अस्पतालों में एक्स-रे मशीन लग जाने से अब हड्डी टूटने एवं फ्रैक्चर की तकलीफों से जूझ रहे लोगों की जांच व इलाज जिले में ही किया जा सकेगा।

0Shares
loading...

You missed