मनोरंजन डेस्क, 13 जनवरी 2022
(फोटोज- श्रद्धा आर्या इंस्टाग्राम)
लाल साड़ी में श्रद्धा आर्या
दरअसल, श्रद्धा ने लाल रंग की साड़ी पहनकर अपने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ दिलकश तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह हद से ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। अदाकारा ने इस साड़ी को Harshal Naik के कलेक्शन से पिक किया था।
सिर से पैर तक लगीं हसीन
श्रद्धा आर्या ने जो साड़ी पहनी थी, उसे बनाने में आर्गेंजा सिल्क फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया था, जोकि एक तरह का लाइटवेट कपड़ा है। ऑउटफिट का बेस बॉर्डर एकदम प्लेन रखा था, जिसके पल्लू पर बनीं फ्रिंज़ डिटेलिंग इसके स्टाइल कोशंट को बढ़ा रही थीं।
पहना डीप नेक वाला ब्लाउज
श्रद्धा के इस पूरे लुक में उनका गोल्डन कलर का ब्लाउज सबसे ज्यादा खास था, जिसमें हसीना अपने तीखे तेवर शो करती नजर आ रही थीं। अदाकारा ने इस साड़ी के साथ डीप नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना था, जिसके बैक पोर्शन में ऊम्फ फेक्टर ऐड करने का काम बैकलेस पैटर्न कर रहा था। वहीं ब्लाउज में गोल्डन कलर की स्ट्राइप्स नेकलाइन, जिसे 3डी एमब्लिशमेंट्स से सजाया गया था।
खूबसूरती से फ्लॉन्ट किए कर्व्स
श्रद्धा के ब्लाउज का पैटर्न क्रॉप लुक में रखा था, जिसके साथ उन्होंने अपने पल्लू को प्लीट्स में स्टाइल किया था। ऑउटफिट की स्टाइलिंग ऐसी थी, जिसमें यह खूबसूरत बाला अपना टोन्ड मिडरिफ और कर्व्स जमकर हाइलाइट करती नजर आई।

एक महीने बाद भी नहीं उतारा लाल चूड़ा
श्रद्धा ने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए मिनिमल मेकअप किया था, जिसके साथ उन्होंने कानों में झुमके और हाथों में अपना शादी वाला चूड़ा पहना हुआ था। वहीं उन्होंने गले में किसी तरह की कोई जूलरी नहीं डाली थी, जिसकी वजह से अदाकारा की सुराहीदार गर्दन और कॉलर बोन बढ़िया से फ्लॉन्ट हो रही थी।